लखनऊ। प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने आवास पर ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है। यह बैठक दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी, जिसमें विभाग के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री को विभिन्न जिलों से बिजली आपूर्ति में बाधा की शिकायतें मिल रही थीं, जिसे देखते हुए उन्होंने स्वयं विभागीय कार्यों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह बिजली अधिकारियों पर नाराजगी जताते दिखाई दिए। इसके बावजूद प्रदेश में बिजली संकट की स्थिति में खास सुधार नहीं देखा गया है। मुख्यमंत्री की यह बैठक इसी गंभीरता को देखते हुए बुलाई गई है।