हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे रामपुर मिलक के श्रद्धालुओं की कांवड़ मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक बस से टकराकर टूट गई। इस घटना के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस और कटघर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने मौके पर स्थिति को संभालते हुए कांवड़ियों को समझाया और उनका गुस्सा शांत किया। पुलिस ने वैकल्पिक बस की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया।
पुलिस प्रशासन के अनुसार, फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है और कांवड़ यात्रा सुचारु रूप से जारी है।