सहारनपुर जिले के बड़गांव क्षेत्र के नानौता ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत खुदाबख्शपुर माजरा के सिसौना जमालपुर गांव में जलनिकासी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। गांव के अधिकतर रास्तों पर गंदा पानी जमा है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आने वाले सभी चुनावों का बहिष्कार करेंगे।
गांव में स्थित तालाब की निकासी न होने के कारण उसका पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैल जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद ग्राम प्रधान द्वारा पंपिंग सेट से पानी निकाला गया, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किया गया। कुछ ही दिनों में हालात फिर से वैसे ही हो जाते हैं।
स्कूल जाने वाले बच्चों को भी कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे वे फिसल कर चोटिल हो जाते हैं या कपड़े गंदे होने के कारण बिना स्कूल पहुंचे लौट आते हैं। महिलाओं का कहना है कि गंदगी के चलते रिश्तेदारों ने आना-जाना लगभग बंद कर दिया है, और कई बार बेटे-बेटियों के रिश्ते भी सिर्फ इसी कारण टूट चुके हैं। कई घरों में मेंढक और सांप तक घुस आते हैं, जिससे डर का माहौल बना रहता है। गांव की गलियों में रुका हुआ पानी बीमारी फैलने का कारण बन सकता है।
ग्राम प्रधान ब्रजेश राणा के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि यह समस्या वर्षों पुरानी है। उन्होंने बताया कि रास्ते की वास्तविक चौड़ाई जानने के लिए लेखपाल से पैमाइश कराए जाने का अनुरोध किया गया है। इसके बाद नाले का निर्माण कराया जाएगा ताकि जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था हो सके।