बरेली में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, तीन घायल

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो सवार महिला और उसके मासूम बेटे की जान चली गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नवादावन गांव के पास हुआ, जहां सामने से गलत दिशा में आ रही कार से बचने के प्रयास में ऑटो दो ट्रकों के बीच फंस गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर के कटरा थाना अंतर्गत कपूर नगला गांव निवासी जसवीर ऑटो चालक हैं। शनिवार को वे अपने परिवार के साथ फरीदपुर कपड़े खरीदने जा रहे थे। उनकी बहन के गांव ढकिया तिवारी में बच्चे के नामकरण समारोह के लिए ‘छोछक’ की रस्म निभानी थी। ऑटो में उनकी मां रामसनेही, पत्नी पिंकी (24) और एक वर्षीय बेटा राघव भी सवार थे। रास्ते में उन्होंने खुदागंज से दो अन्य सवारियों को भी बैठा लिया।

जब वाहन नवादावन गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा, तभी सामने से गलत दिशा में एक कार आती दिखाई दी। जसवीर ने टक्कर से बचने के लिए ऑटो को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ा।

हादसे में जसवीर की पत्नी पिंकी और बेटा राघव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां रामसनेही और अन्य दो सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक चालक और कार चालक मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में मामूली रूप से घायल हुए जसवीर का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here