अगर आप चाहते हैं कि आपकी निजी बातचीत गोपनीय बनी रहे और उसका कोई स्क्रीनशॉट या रिकॉर्ड न हो, तो iPhone का एक कम चर्चित फीचर आपके लिए उपयोगी हो सकता है। इस फीचर का नाम है Notes Collaboration—जो सामान्य तौर पर नोट्स साझा करने के लिए बनाया गया था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल निजी बातचीत के लिए भी किया जा रहा है।
क्या है Notes Collaboration फीचर?
iPhone में मौजूद Notes ऐप में एक विकल्प होता है जिसके ज़रिए कोई भी नोट किसी दूसरे यूज़र के साथ साझा किया जा सकता है। इसे Collaborate फीचर कहा जाता है। इस विकल्प के तहत दोनों लोग उस नोट को एक साथ एडिट कर सकते हैं। जो भी संदेश टाइप किया जाएगा, वह तुरंत सामने वाले को दिखाई देगा, जैसे किसी लाइव चैट की तरह।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए किसी अतिरिक्त ऐप की जरूरत नहीं पड़ती। इसके लिए:
- सबसे पहले iPhone में Notes ऐप खोलें और एक नया नोट बनाएं।
- जो बातें साझा करनी हों, उन्हें इस नोट में लिखें।
- स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर दिए गए शेयर आइकन पर टैप करें।
- वहां “Collaborate” विकल्प को चुनें ताकि केवल चयनित व्यक्ति ही नोट को एडिट कर सके।
- इस नोट का लिंक आप iMessage, WhatsApp या अन्य किसी माध्यम से भेज सकते हैं।
क्यों है यह इतना सुरक्षित?
इस प्रक्रिया में किसी भी पारंपरिक चैट ऐप जैसे WhatsApp, Telegram या iMessage का उपयोग नहीं होता, जिससे आपकी बातचीत का कोई डिजिटल रिकॉर्ड उन ऐप्स पर नहीं बनता। क्योंकि यह नोट रीयल-टाइम में अपडेट होता है, इसलिए स्क्रीनशॉट की भी जरूरत नहीं पड़ती। नोट को जब चाहें डिलीट किया जा सकता है, जिससे कोई भी उसका अता-पता नहीं लगा सकता।
किन परिस्थितियों में है यह उपयोगी?
यह फीचर iOS 15 और उसके बाद के वर्जन पर बेहतरीन तरीके से काम करता है। ध्यान रखें कि जिस व्यक्ति से आप यह नोट साझा कर रहे हैं, उसके पास भी iPhone होना जरूरी है।
यह सुविधा उन लोगों के लिए खासतौर पर उपयोगी हो सकती है:
- जोड़े (Couples) जो निजी बातचीत को सुरक्षित रखना चाहते हैं।
- छात्र-छात्राएं जो पढ़ाई से जुड़े नोट्स या व्यक्तिगत बातें साझा करना चाहते हैं।
- ऑफिस कर्मचारी जो ऑफिशियल चैट सिस्टम से अलग बातचीत करना चाहते हैं।
सावधानी जरूरी
हालांकि यह फीचर गोपनीयता बनाए रखने में मददगार है, लेकिन इसका इस्तेमाल सोच-समझकर और सही मकसद के लिए ही किया जाना चाहिए।