मुजफ्फरनगर: रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के खिलाफ चला जागरूकता अभियान

मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ‘जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन’ संस्था और ‘ग्रामीण समाज विकास केंद्र’ के सहयोग से मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत यात्रियों को सतर्क रहने की अपील की गई और मानव तस्करी से जुड़े जोखिमों की जानकारी दी गई।

इस अभियान में थाना एएचटीयू के प्रभारी सर्वेश कुमार, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रीना पंवार, जीआरपी से अमित कुमार, आरपीएफ से अमरीश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गौरव मलिक और धनीराम ने हिस्सा लिया। टीम ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेनों की जांच की और यात्रियों को एहतियात बरतने की सलाह दी।

यात्रियों को दी गई यह जरूरी सावधानियां:

– किसी अजनबी से अधिक बातचीत न करें।
– अज्ञात व्यक्ति से कोई खाद्य सामग्री न लें।
– किसी अनजान वस्तु को हाथ न लगाएं।
– बच्चों को अजनबियों के संपर्क में न आने दें।

बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रीना पंवार ने जानकारी दी कि यह अभियान 1 जुलाई से 30 जुलाई तक लगातार चलेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में मानव तस्करी का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन बाल श्रम एक गंभीर अपराध है, जिससे सभी को मिलकर निपटना होगा।

‘जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन’ प्रोजेक्ट के प्रभारी गजेंद्र ने अपील की कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत 1098 चाइल्डलाइन हेल्पलाइन या टोल फ्री नंबर 1800 1027 222 पर संपर्क करें। अभियान के दौरान स्टेशन प्रभारी पवन कुमार भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here