चरथावल (मुजफ्फरनगर)। गांव खुसरोपुर के जंगल में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव यूकेलिप्टस के पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अभिषेक पुत्र तेजपाल निवासी अमीननगर (थाना तितावी क्षेत्र) के रूप में हुई है। युवक के शव को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
परिजनों के अनुसार, अभिषेक गुरुवार सुबह पांच बजे से लापता था। काफी तलाश के बावजूद जब उसका कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। शुक्रवार सुबह गांव के कुछ लोग जब मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल में पहुंचे तो उन्होंने पेड़ से लटका शव देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवक की मौत के कारणों की तलाश की जा रही है।