मुंबई। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वह रोते हुए अपने घर में हो रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर चिंता व्यक्त कर रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मामले में संज्ञान लिया और उनके घर पहुंचकर जांच की।
सोमवार को पुलिस को सौंपेंगी पांच साल की घटनाओं का ब्योरा
मीडिया से बातचीत में तनुश्री ने बताया कि वह सोमवार को अपने वकील और करीबी मित्रों के साथ पुलिस स्टेशन जाएंगी और बीते पांच वर्षों के दौरान अपने साथ हुई घटनाओं का पूरा विवरण सौंपेंगी। उन्होंने कहा कि यह सबकुछ लिखित रूप में ले जाया जाएगा, ताकि कोई बात छूट न जाए। “मैं उस रात इसलिए रोई क्योंकि यह समझ नहीं पा रही थी कि बार-बार मेरे साथ ही क्यों हो रहा है,” उन्होंने कहा।
‘मुझे मानसिक रूप से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है’
तनुश्री ने आरोप लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ एक संगठित लॉबी सक्रिय है जो उन्हें मानसिक तौर पर परेशान कर रही है। उन्होंने कहा, “जिस तरह सुशांत सिंह राजपूत को अकेला कर दिया गया था, वैसा ही मेरे साथ भी किया जा रहा है। मेरी फिल्मों के प्रोजेक्ट्स छीन लिए गए हैं, कुछ तो अंतिम चरण तक पहुंचकर भी अचानक बंद हो गए। एक निर्माता को धमकाकर पीछे हटने के लिए मजबूर किया गया।”
मेड और सुरक्षा कंपनी में बदलाव भी साजिश का हिस्सा?
तनुश्री ने आगे बताया कि जो मेड कई वर्षों से उनके घर काम कर रही थी, उसने अचानक आना बंद कर दिया। बाद में उसने बताया कि सोसाइटी के वॉचमैन ने उसे लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों से आने को कहा, जिससे वह असहज हो गई और फिर काम पर नहीं आई। अभिनेत्री के मुताबिक, उसी दौरान इमारत की सुरक्षा एजेंसी भी अचानक बदल दी गई, जबकि पुरानी कंपनी काफी वर्षों से थी और उस पर उन्हें भरोसा था। इन सभी घटनाओं को उन्होंने साजिश की कड़ी के रूप में देखा है।