भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 32 वर्षीय वेदा ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ने उन्हें जितना दिया, वह उनकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा था, और अब समय आ गया है कि वह इस सफर को विराम दें।
छोटे शहर से टीम इंडिया तक का सफर
वेदा ने एक भावुक पोस्ट में लिखा, “बड़े सपनों के साथ एक छोटे शहर की लड़की ने कदुर की शांत गलियों से निकलकर भारत की नीली जर्सी पहनने तक का सफर तय किया। इस खेल ने मुझे सिर्फ पहचान ही नहीं, बल्कि मकसद, परिवार और कई अनमोल अनुभव भी दिए हैं।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह खेल को अलविदा कह रही हैं, लेकिन क्रिकेट से उनका जुड़ाव बना रहेगा।
परिवार, कोच और फैंस को कहा धन्यवाद
अपने संदेश में वेदा ने अपने परिवार, टीम के साथियों, कोचों, दोस्तों और सभी प्रशंसकों का आभार जताया। उन्होंने लिखा कि वह क्रिकेट को कुछ लौटाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि इसी खेल ने उन्हें एक नई जिंदगी दी है। “मैंने हमेशा पूरे जुनून और गर्व के साथ भारत का प्रतिनिधित्व किया है,” वेदा ने लिखा।
करियर पर एक नजर
वेदा कृष्णमूर्ति ने भारत की ओर से 48 वनडे और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वनडे में उन्होंने 829 रन बनाए, जिनमें आठ अर्धशतक शामिल हैं, जबकि टी20 में 875 रन बनाए और दो बार अर्धशतक लगाया। वे हाल ही में महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स की ओर से खेलती नजर आईं, जहां उन्होंने चार मुकाबलों में 22 रन बनाए।