एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, उड़ान के 18 मिनट बाद जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुंबई के लिए उड़ान भर रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-612 को उड़ान के महज 18 मिनट बाद तकनीकी कारणों से वापस लौटकर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। दरअसल, पायलट को उड़ान के दौरान कार्गो डोर खुले होने का अलर्ट मिला था, जिसके बाद तत्काल निर्णय लेते हुए विमान को सुरक्षित वापस जयपुर लाया गया।

इस फ्लाइट को दोपहर 1:35 बजे रवाना होना था, लेकिन यह 23 मिनट की देरी से दोपहर 1:58 बजे टेकऑफ कर सकी। उड़ान के लगभग 18 मिनट बाद, यानी 2:16 बजे पायलट को तकनीकी गड़बड़ी की सूचना मिली। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर आपात स्थिति में लौटने की अनुमति मांगी।

समय रहते निर्णय, सभी यात्री सुरक्षित

ATC से हरी झंडी मिलने के बाद फ्लाइट को सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में मौजूद सभी यात्रियों की स्थिति सामान्य है। फिलहाल यात्रियों को विमान के अंदर ही रोककर रखा गया है और एयरपोर्ट की तकनीकी टीम द्वारा विमान की जांच की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, जैसे ही पायलट को कार्गो गेट अलर्ट मिला, उन्होंने बिना देरी के वापसी का निर्णय लिया, जिससे संभावित बड़ा हादसा टल गया। पायलट की तत्परता के चलते सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी।

एयर इंडिया की प्रतिक्रिया का इंतजार

अब तक एयर इंडिया की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि विमान की तकनीकी जांच जारी है और यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान से भेजने की प्रक्रिया पर काम हो रहा है।

घटना के दौरान यात्रियों में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बना, लेकिन पायलट के सूझबूझ भरे फैसले ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। यात्रियों को जल्द ही नई फ्लाइट में शिफ्ट किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here