चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को सेमीकंडक्टर उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर राज्य में इस क्षेत्र के विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक में सेमीकंडक्टर चिप्स की भूमिका बेहद अहम है, क्योंकि ये लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का आवश्यक घटक बन चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार एक मज़बूत सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम तैयार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि ये चिप्स तकनीकी बदलावों से लेकर अत्याधुनिक नवाचारों को संभव बनाती हैं।
देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका
मुख्यमंत्री मान ने बताया कि सेमीकंडक्टर उद्योग देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और यह क्षेत्र 20 से 23 प्रतिशत की वार्षिक विकास दर से आगे बढ़ रहा है। यह उद्योग इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन निर्माण, औद्योगिक स्वचालन, दूरसंचार, रक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य उपकरणों, डेटा केंद्र, स्मार्ट डिवाइसेज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित कई क्षेत्रों के लिए अनिवार्य है।
पंजाब में निवेश की व्यापक संभावनाएं
सीएम मान ने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर उत्पादन और चिप डिजाइनिंग के क्षेत्र में वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पंजाब में इस क्षेत्र में निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं और राज्य सरकार इन्हें वास्तविकता में बदलने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।
मोहाली में सेमीकंडक्टर पार्क की योजना
मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया कि सरकार उन्हें पूरा सहयोग देगी। उन्होंने बताया कि मोहाली और उसके आसपास एक समर्पित सेमीकंडक्टर पार्क स्थापित करने की योजना है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण, प्रशिक्षित कार्यबल और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो राज्य को इस उद्योग के लिए आदर्श गंतव्य बनाती हैं।
रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग न सिर्फ औद्योगिक प्रगति को गति देगा, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगा। इस मौके पर उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा, उद्योग सचिव केके यादव, इनवेस्ट पंजाब के सीईओ अमित ढाका और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।