लक्सर में चकबंदी लेखपाल 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया, विजिलेंस की टीम ने दबोचा

लक्सर (हरिद्वार)। चकबंदी विभाग में तैनात लेखपाल सुभाष कुमार को शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पर भूमि सीमा संशोधन के एवज में 20 हजार रुपये की घूस मांगने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ने उसके आवास व कार्यालय में तलाशी भी शुरू कर दी है। सुभाष कुमार को शनिवार को स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

40 हजार से शुरू हुई मांग, 20 हजार पर हुआ सौदा

विजिलेंस सूत्रों के अनुसार, सुभाष कुमार वर्तमान में कानूनगो का कार्य भी देख रहा था। लक्सर के एक निवासी की भूमि की सीमा में संशोधन कराया जाना था, जिसके लिए वह पिछले कुछ समय से चकबंदी कार्यालय के चक्कर काट रहा था। पीड़ित ने जब सुभाष कुमार से संपर्क किया, तो उसने काम के बदले 40 हजार रुपये की मांग की, जिसे बाद में घटाकर 20 हजार रुपये पर तय किया गया।

विजिलेंस को दी गई शिकायत, ट्रैप में फंसा आरोपी

रिश्वत देने से इनकार करते हुए पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत विजिलेंस विभाग से की। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने योजना के तहत शुक्रवार को पीड़ित को पैसे लेकर कार्यालय भेजा। जैसे ही सुभाष कुमार ने रकम ली, विजिलेंस टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

घर और दफ्तर पर छापेमारी, दस्तावेज खंगाले गए

विजिलेंस निदेशक डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद उसके घर और कार्यस्थल की तलाशी ली गई, जहां से कुछ दस्तावेज और सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here