बीएसएनएल कार्यालय पर पेंशनरों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के पटेलनगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर शुक्रवार को यूनियन पेंशनर्स ने केंद्र सरकार द्वारा पेंशन अधिनियम को समाप्त करने की आशंका के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। यह विरोध-प्रदर्शन एआईबीडीपीए (ऑल इंडिया बीएसएनएल डॉट पेंशनर्स एसोसिएशन) की मुजफ्फरनगर शाखा द्वारा सीएचक्यू नई दिल्ली के निर्देश पर आयोजित किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त न किया जाए और पेंशनरों के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जाए। प्रदर्शन के दौरान यूनियन सदस्यों ने शांति पूर्वक अपनी एकजुटता का परिचय दिया और ज्ञापन भी सौंपा।

इस अवसर पर जिला सचिव आर.यू. सिंह, एनपी निगम, जीडी शर्मा, कांति प्रसाद, जनार्दन शर्मा, ओमकार शर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, जयकिशन शर्मा, रामबली, साहन पाल, राम सिंह, राधेश्याम सैनी, अर्जुन पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here