गोलगप्पे खाने से महिलाओं और बच्चों की तबीयत बिगड़ी, गांव में मचा हड़कंप

मथुरा, सौंख। शुक्रवार दोपहर मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र स्थित गांव बोरिपा में एक ठेले से गोलगप्पे और चाट खाने के बाद कई बच्चों और महिलाओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। खाने के तुरंत बाद उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायतें सामने आईं, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने बीमार बच्चों और महिलाओं को तुरंत पास के अडींग व सौंख स्थित निजी चिकित्सकों के पास पहुंचाया। वहीं, कुछ को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

ग्रामवासियों की सूचना पर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजीव यादव, सीएससी प्रभारी डॉ. नेहा चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो एम्बुलेंस के जरिए बीमार लोगों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर मरीजों को ज़िला अस्पताल रेफर करने की तैयारी की गई है।

सीएससी प्रभारी डॉ. नेहा चौधरी ने बताया कि यह मामला संदिग्ध खाद्य पदार्थ के सेवन का प्रतीत होता है। टीम द्वारा जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है कि गांव में पहुंचे एक फेरीवाले के ठेले से करीब 20 बच्चों और पांच महिलाओं ने गोलगप्पे और टिक्की खाई थी, जिसके तुरंत बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें होने लगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here