मंडी से सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के हालिया बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। हिमाचल प्रदेश में नशीली दवाओं की बढ़ती समस्या को लेकर उनकी टिप्पणी पर पंजाब सरकार की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
कंगना ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह पंजाब नशे की गंभीर समस्या से जूझ रहा है, वैसी ही स्थिति हिमाचल में भी बन सकती है। उन्होंने दावा किया कि ड्रग्स के कारण कई महिलाएं विधवा हो रही हैं और कुछ गांवों में बड़ी संख्या में विधवा महिलाएं देखी जा रही हैं। उनके अनुसार, पाकिस्तान और पंजाब से आ रहे नशीले पदार्थ हिमाचल के युवाओं को बर्बादी की राह पर ले जा रहे हैं।
पंजाब के मंत्री का पलटवार
कंगना की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सांसद को ऐसे संवेदनशील विषयों पर सोच-समझकर बोलना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देती हैं, जबकि उन्हें जमीनी सच्चाई की जानकारी नहीं है।
चीमा ने कहा कि यदि तुलना करनी है तो उन्हें उन राज्यों की स्थिति देखनी चाहिए जहां नशे की चुनौती कहीं ज्यादा विकराल है, जैसे गुजरात, जहां बंदरगाहों के जरिए ड्रग्स की तस्करी की जाती है।
पहले भी रहा है विवाद
यह पहली बार नहीं है जब कंगना को पंजाब से आलोचना झेलनी पड़ी हो। इससे पहले किसान आंदोलन के दौरान भी उनके बयानों को लेकर राज्य में विरोध हुआ था। उस समय उन्होंने किसानों और कुछ पंजाबी कलाकारों को लेकर तीखी टिप्पणियां की थीं।