बिहार में पत्रकारों को बड़ी सौगात, पेंशन राशि बढ़ाकर 15 हजार रुपये हुई

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के लिए एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी के बाद अब बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को भी बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस फैसले की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अब इस योजना के तहत पात्र पत्रकारों को हर महीने मिलने वाली ₹6,000 की पेंशन बढ़ाकर ₹15,000 कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए हैं।

आश्रितों के लिए भी पेंशन में बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन पत्रकारों को यह पेंशन मिल रही थी और उनके निधन के बाद उनके जीवनसाथी को जो ₹3,000 की मासिक पेंशन दी जाती थी, उसे बढ़ाकर अब ₹10,000 प्रति माह कर दिया गया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण और सम्मानजनक जीवन के लिए लगातार प्रयास कर रही है, ताकि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें तथा सेवा निवृत्ति के बाद गरिमापूर्ण जीवन जी सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here