दिल्ली: सावन के तीसरे सोमवार को कैलाश मंदिर में मेला, ट्रैफिक रूट में व्यापक बदलाव

सावन माह के तीसरे सोमवार को कैलाश मंदिर परिसर में मेले का आयोजन होगा, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 27 जुलाई की शाम 4 बजे से लेकर 29 जुलाई को मेले की समाप्ति तक ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव लागू रहेंगे। इस दौरान हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी और उन्हें वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा। नागरिकों से अपील की गई है कि घर से निकलने से पहले ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी जरूर ले लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन:

  • दिल्ली से आगरा: भारी वाहनों को रिफाइनरी थाने से टाउनशिप चौराहा, फिर गोकुल बैराज होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे अथवा अन्य वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।
  • हाथरस: आने वाले वाहनों को सिकंदराराऊ या सादाबाद से मथुरा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • फिरोजाबाद से मथुरा: ट्रक, ट्रेलर और कैंटर कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए भेजे जाएंगे।
  • मथुरा से फिरोजाबाद: वाहन रैपुरा जाट से दक्षिणी बाईपास, रोहता नहर और इनर रिंग रोड के रास्ते जाएंगे।
  • ग्वालियर व जयपुर की दिशा: फिरोजाबाद से जाने वाले वाहन कुबेरपुर कट, इनर रिंग रोड और रोहता नहर होकर निकलेंगे।
  • हाथरस से फिरोजाबाद: खंदौली, मुड़ी चौराहा, एत्मादपुर, एनएच-19 मार्ग से डायवर्ट किया गया है।
  • जलेसर से आगरा: वाहन मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर या खंदौली होकर जाएंगे।

ग्वालियर से निकलने वाले विभिन्न मार्ग:

  • हाथरस: रोहता नहर, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड और यमुना एक्सप्रेसवे।
  • फिरोजाबाद: रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया होते हुए।
  • जलेसर (एटा): इनर रिंग रोड, एत्मादपुर और मुड़ी चौराहा होकर।

जयपुर से विभिन्न मार्ग:

  • हाथरस: महुअर कट, दक्षिणी बाईपास, ग्राम बाद, रोहता, दिगनेर पुलिया होते हुए।
  • फिरोजाबाद व जलेसर: इनर रिंग रोड, एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर।
  • ग्वालियर व मथुरा: महुअर कट, दक्षिणी बाईपास के रास्ते।

अन्य प्रतिबंध और रूट बदलाव:

  • फतेहाबाद रोड से ग्वालियर, जयपुर, मथुरा की ओर जाने वाले वाहन: तोरा चौकी, रोहता नहर व दक्षिणी बाईपास होकर।
  • शमसाबाद से ग्वालियर व जयपुर-मथुरा: भारी वाहन दिगनेर पुलिया, देवरी पुलिया, रोहता नहर व सैंया से निकलेंगे।
  • शहर के सभी प्रवेश मार्ग जैसे रोहता नहर चौराहा, कुबेरपुर कट, एत्माद्दौला, खंदौली, रामबाग, तोरा चौकी, मलपुरा आदि से भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

सिकंदरा चौराहे और आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंध:

  • सिकंदरा मंडी: किसी भी वाहन को सिकंदरा चौराहे की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। वाहन सर्विस रोड होते हुए शास्त्रीपुरम पुल से निकलेंगे।
  • एनएच-19 से कैलाश मोड़: वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित।
  • कारगिल और गुरुद्वारा की ओर से: सिकंदरा चौराहे की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
  • सोमवार सुबह 4 बजे से जलाभिषेक तक: पृथ्वीनाथ फाटक तक चार पहिया और भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
  • रावली, राजेश्वर और बल्केश्वर मंदिर क्षेत्र: पूरी तरह नो-व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here