झालावाड़ हादसा: मासूमों की एक साथ उठीं अर्थियां, गांव में पसरा मातम

राजस्थान के झालावाड़ ज़िले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार को हुए स्कूल भवन हादसे के बाद आज सुबह जैसे ही मृत बच्चों के शव एक साथ उठाए गए, पूरे गांव का माहौल ग़मगीन हो गया। जिन नन्हें बच्चों ने भविष्य में अपने माता-पिता का सहारा बनना था, आज वे अपने परिवारों के कंधों पर अंतिम सफ़र पर रवाना हुए। हर आंख नम थी और हर मन सवालों से भरा।

शुक्रवार को सरकारी स्कूल की जर्जर छत गिरने से सात बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बीस से अधिक घायल बच्चों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। आज सभी सात बच्चों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। गांव की गलियों में चीख-पुकार गूंज रही है और हर घर में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों के साथ पुलिसकर्मी भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। हादसे में जान गंवाने वाले सगे भाई-बहन कान्हा और मीना को एक ही अर्थी पर अंतिम विदाई दी गई।

ब्लॉक के सभी स्कूल बंद, जांच के आदेश

मनोहरथाना ब्लॉक के सभी सरकारी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है। ज़िला कलेक्टर के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की जांच के आदेश देते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इसके साथ ही हादसे के तुरंत बाद स्कूल के पांचों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here