छपार क्षेत्र में एक किसान के खेत से ट्रांसफार्मर चोरी होने का मामला सामने आया है। बरला बिजलीघर के अवर अभियंता (जेई) संजय सैनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि छपार निवासी किसान नसीम के खेत में लगे ट्यूबवेल पर लगे 25 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर को गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने नीचे गिरा दिया और उसमें लगा कीमती सामान चुरा ले गए।
किसान द्वारा बिजलीघर को घटना की सूचना देने पर विभागीय टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर वहां बिखरे उपकरणों को सुरक्षित रूप से एकत्र कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।