दोघट में ऑनर किलिंग की आशंका, सानिया का शव कब्र से बरामद

बागपत जनपद के दोघट कस्बे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग को लेकर 18 वर्षीय युवती सानिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों द्वारा उसे हिमाचल प्रदेश से लाकर गांव में लाने के बाद हत्या की आशंका जताई गई है। शनिवार को पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सानिया के शव को कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया।

इलाके में तनाव की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम मनीष यादव और सीओ विजय तोमर मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम एक मेडिकल पैनल द्वारा कराया जा रहा है और इसकी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है, जिससे निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके।

हत्या का शक, एक आरोपी दबोचा गया
पुलिस के अनुसार, इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया जा चुका है, जबकि अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। सानिया पर कथित रूप से अपने प्रेमी के साथ घर से चले जाने का आरोप था, जिसे परिवार स्वीकार नहीं कर पा रहा था। इसी कारण उसकी हत्या की बात सामने आ रही है।

पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोबारा कराए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि सानिया की मौत किन परिस्थितियों में हुई और क्या उसके साथ कोई अमानवीय व्यवहार भी किया गया था। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?
15 जुलाई को बागपत के पलड़ा गांव निवासी सानिया अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले चली गई थी। परिजन उन्हें वहां से पकड़कर 16 जुलाई को गांव वापस ले आए। आरोप है कि जंगल में एक नलकूप के पास दोनों को बंधक बनाकर पीटा गया। इसके कुछ दिन बाद, 23 जुलाई की सुबह सानिया की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया।

सागर के परिवार द्वारा की गई शिकायत के बाद जब पुलिस ने जांच की तो पूरे मामले से पर्दा उठा। बताया गया है कि युवती की हत्या की पहले से धमकी दी जा चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here