मेरठ को मिली ओपीजी मशीन की सौगात, सांसद अरुण गोविल ने किया उद्घाटन

मेरठ शहर में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में तकनीकी उन्नयन की दिशा में एक अहम पहल हुई है। शुक्रवार को सांसद अरुण गोविल ने ऑर्थोपैंटोमोग्राफी (OPG) मशीन का उद्घाटन किया। यह आधुनिक मशीन जबड़े, दांत और मुख से जुड़ी बीमारियों की द्वि-आयामी स्कैनिंग को पहले की तुलना में कहीं अधिक सटीक और प्रभावी बना देगी।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सांसद अरुण गोविल ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में तकनीक के समावेश से आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने आयोजन से जुड़े चिकित्सकों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की पहलें स्वास्थ्य सेवाओं में नई संभावनाएं और विश्वास लेकर आती हैं।

इस मशीन के शुरू होने से मरीजों को डेंटल एक्स-रे के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और दंत चिकित्सकों को रोग की सटीक पहचान और इलाज में भी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here