आरओ/एआरओ परीक्षा में पहली बार एआई की निगरानी, 1076000 अभ्यर्थी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए इस बार अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। यह परीक्षा 27 जुलाई को राज्य के 75 जिलों में स्थित 2382 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले 11 फरवरी 2024 को आयोजित इसी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था, जिसके चलते आयोग को परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। अब यह परीक्षा लगभग डेढ़ साल बाद दोबारा कराई जा रही है और इस बार गड़बड़ी रोकने के लिए निगरानी व्यवस्था को और सख्त किया गया है।

पहली बार एआई करेगा परीक्षा पर नजर

आरओ/एआरओ परीक्षा में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद ली जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर लगे कैमरे AI से जुड़े रहेंगे और किसी भी असामान्य गतिविधि जैसे—उधर-उधर देखना, धीमे बोलना, आपस में बात करना, या समय से ज्यादा देर तक सीट छोड़ना आदि पर कंट्रोल रूम को तुरंत अलर्ट भेजा जाएगा।

इतना ही नहीं, एआई से कक्ष निरीक्षकों की गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जाएगी, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना पूरी तरह समाप्त की जा सके।

एआई किस तरह काम करेगा:

  • प्रवेश और निकास द्वार पर असामान्य हलचल होने पर अलर्ट
  • परीक्षा कक्ष में फर्नीचर की स्थिति अव्यवस्थित होने पर अलर्ट
  • कैमरा बंद होने, मास्किंग या ब्लैक स्क्रीन जैसे छेड़छाड़ पर चेतावनी
  • परीक्षा से एक घंटे पहले या बाद में हलचल मिलने पर सतर्कता
  • निरीक्षक के निष्क्रिय होने या गतिविधियों में शिथिलता पर अलर्ट
  • कक्ष में अनुमन्य संख्या से अधिक लोगों की मौजूदगी पर सूचना
  • झगड़े या मारपीट की स्थिति पर तत्काल अलर्ट
  • कक्षा में मोबाइल मिलने पर चेतावनी
  • अभ्यर्थियों की आपसी बातचीत पर नजर
  • एक सीट पर लंबे समय तक गैरमौजूदगी की सूचना
  • बार-बार पीछे मुड़कर देखने पर भी अलर्ट

ऐतिहासिक स्केल पर परीक्षा

इस बार आरओ/एआरओ के 411 पदों के लिए रिकॉर्ड 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहली बार आयोग को प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित करने पड़े हैं। अकेले प्रयागराज में 106 केंद्र बनाए गए हैं।

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन और बसें

परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे 8 कोच की मेमू ट्रेन का संचालन करेगा, जो 26 जुलाई को शाम 6 बजे वाराणसी से रवाना होकर प्रयागराज होते हुए रात 11:40 बजे कानपुर पहुंचेगी (गाड़ी संख्या 05187)।

इसके अलावा यूपी रोडवेज ने भी ऑन-डिमांड अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था की है। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार के अनुसार, जिन रूटों पर अभ्यर्थियों की अधिकता होगी, वहाँ विशेष बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here