अमेरिका की टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बेरोन और कंपनी की मानव संसाधन प्रमुख क्रिस्टीन कैबोट हाल ही में मैसाचुसेट्स के बोस्टन शहर में आयोजित कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम के दौरान दोनों को सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते हुए कैमरे में कैद किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवादों में आ गया।
जापान दौरे पर थे क्रिस्टीन के पति
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब यह वीडियो सामने आया, उस समय क्रिस्टीन के पति एंड्रयू कैबोट जापान में एक व्यावसायिक यात्रा पर थे और इस घटना से पूरी तरह अनजान थे। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि एंड्रयू और उनके परिवार को इस बारे में कोई पूर्व जानकारी नहीं थी।
परिजनों ने बताया कि कपल के रिश्ते में बीते कुछ महीनों से तनाव चल रहा था और दोनों के बीच दूरी बढ़ती जा रही थी। हालांकि, एक महीने पहले तक उनके करीबी रिश्तेदारों का मानना था कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और साथ रहना चाहते हैं।
2022 में हुई थी शादी, हाल ही में खरीदा था घर
क्रिस्टीन और एंड्रयू की शादी वर्ष 2022 में हुई थी। एंड्रयू ‘प्राइवेटियर रम कंपनी’ के सीईओ हैं। इस दंपति ने कुछ ही महीने पहले न्यू हैम्पशायर के राई क्षेत्र में 22 लाख डॉलर की लागत से एक नया मकान भी खरीदा था, जिससे संकेत मिलता है कि उनका वैवाहिक जीवन सामान्य चल रहा था।
विवाद के बाद दोनों ने छोड़ा पद
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में वायरल हुए वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों अधिकारियों की जमकर आलोचना हुई। मामले ने जब तूल पकड़ा, तो एंडी बेरोन और क्रिस्टीन कैबोट दोनों ने एस्ट्रोनॉमर कंपनी में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।