एशिया कप टी20 की मेजबानी करेगा यूएई, भारत-पाकिस्तान भिड़ंत पर सबकी नजर

2025 पुरुष एशिया कप टी20 टूर्नामेंट इस वर्ष 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। इस बात की आधिकारिक पुष्टि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने की है। आयोजन स्थल को लेकर फैसला 24 जुलाई को हुई एसीसी की बैठक में लिया गया, जिसमें सभी 25 सदस्य देशों ने भाग लिया। भारत ने ढाका में आयोजित इस बैठक में वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया।

बैठक को लेकर विवाद भी कम नहीं रहा। बताया जाता है कि एसीसी अध्यक्ष बनने के बाद नक़वी भारत पर दबाव बना रहे थे कि कोई प्रतिनिधि शारीरिक रूप से ढाका पहुंचे, लेकिन बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि वह किसी अधिकारी को नहीं भेजेगा। इसके बाद एसीसी को भारत की आपत्ति को स्वीकार करना पड़ा।

बीसीसीआई रहेगा मेजबान, लेकिन टूर्नामेंट यूएई में

भले ही आयोजन भारत के नाम पर है, लेकिन टूर्नामेंट यूएई में ही होगा। इसकी वजह भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव है, जिसके चलते दोनों देश फिलहाल तटस्थ स्थानों पर ही क्रिकेट मुकाबले खेलने पर सहमत हैं। ACC के प्रसारण अनुबंध के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा और सुपर सिक्स में एक और मुकाबला संभव है। यदि दोनों फाइनल में पहुंचते हैं तो तीसरी बार आमना-सामना हो सकता है।

जल्द जारी हो सकता है शेड्यूल

फिलहाल टूर्नामेंट का आधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही शेड्यूल सामने आ सकता है। क्रिकेट प्रेमी विशेष रूप से भारत-पाकिस्तान मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और इस बार दोनों टीमों के बीच एक से अधिक मैच होने की संभावना है।

टूर्नामेंट का प्रारूप

यह एशिया कप का 17वां संस्करण होगा। प्रारंभ में यह प्रतियोगिता केवल वनडे फॉर्मेट में होती थी, लेकिन अब इसका प्रारूप आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर तय किया जाता है। चूंकि 2026 में भारत और श्रीलंका टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे, इसलिए इस बार एशिया कप भी टी20 प्रारूप में खेला जाएगा।

एशिया कप: अब तक का सफर

पहली बार 1984 में आयोजित इस प्रतियोगिता के अब तक 16 संस्करण हो चुके हैं। इनमें से 14 बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में और दो बार—2016 व 2022—टी20 फॉर्मेट में खेला गया। 2023 में यह फिर से वनडे प्रारूप में आयोजित हुआ था।

अब तक तीन ही टीमें बनीं चैंपियन

टूर्नामेंट के इतिहास पर नजर डालें तो अब तक केवल तीन देशों—भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान—ने ट्रॉफी अपने नाम की है। भारत ने सबसे अधिक आठ बार खिताब जीता है, श्रीलंका छह बार और पाकिस्तान दो बार चैंपियन बना है। बांग्लादेश तीन बार फाइनल में पहुंचा, लेकिन खिताब नहीं जीत सका। अफगानिस्तान, यूएई और हांगकांग की टीमें अब तक फाइनल में नहीं पहुंच सकी हैं।

एशिया कप के विजेताओं की सूची

वर्षप्रारूपमेजबान देशविजेताउपविजेता
1984वनडेयूएईभारतश्रीलंका
1986वनडेश्रीलंकाश्रीलंकापाकिस्तान
1988वनडेबांग्लादेशभारतश्रीलंका
1990-91वनडेभारतभारतश्रीलंका
1995वनडेयूएईभारतश्रीलंका
1997वनडेश्रीलंकाश्रीलंकाभारत
2000वनडेबांग्लादेशपाकिस्तानश्रीलंका
2004वनडेश्रीलंकाश्रीलंकाभारत
2008वनडेपाकिस्तानश्रीलंकाभारत
2010वनडेश्रीलंकाभारतश्रीलंका
2012वनडेबांग्लादेशपाकिस्तानबांग्लादेश
2014वनडेबांग्लादेशश्रीलंकापाकिस्तान
2016टी20बांग्लादेशभारतबांग्लादेश
2018वनडेयूएईभारतबांग्लादेश
2022टी20यूएईश्रीलंकापाकिस्तान
2023वनडेपाकिस्तान/श्रीलंकाभारतश्रीलंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here