West Bengal Election Results 2021 LIVE: टीएमसी का आंकड़ा 200 पार, पार्थ चटर्जी बोले- ममता बनर्जी ने रोका BJP का रथ

West Bengal Election Results 2021 LIVE:श्चिम बंगाल में सत्ता किसके हाथ में होगी आज ये तय हो जाएगा. अब तक सामने आए रुझानों में साफ हो गया है कि राज्य में एक बार फिर टीएमसी सरकार बनाने जा रही है. रुझानों में अब तक वो 200 के आंकड़े से आगे चल रही है, वहीं बीजेपी पिछड़कर 100 के नीचे पहुंच गई है. राज्य में 292 सीटों के लिए मतगणना जारी है. पश्चिम बंगाल विधानसभा की 292 सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए हैं.

बीजेपी उम्मीदवार और एमपी लॉकेट चटर्जी करीब 5000 वोटों से पीछे

चुुंचुड़ा से बीजेपी की उम्मीवार और एमपी लॉकेट चटर्जी करीब 5000 वोटों से पीछे चल रही हैं. बालीगंज में टीएमसी के उम्मीदवार और मंत्री सुब्रत मुखर्जी लगभग 25 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. श्यामपुकुर से टीएमसी की उम्मीदवार और मंत्री डॉ शशि पांजा लगभग 20 हजार वोट से आगे चल रही हैं

डेबरा में पूर्व आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर आगे

डेबरा में पूर्व आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर लगभग 4000 से अधिक वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष से आगे चल रहे हैं. डेबरा में दो पूर्व आईपीएस अधिकारियों के बीच मुकाबला था.

नंदीग्राम में ममता 1417 वोटों से आगे

ममता बनर्जी के मंत्री और मानिकतला से टीएमसी के उम्मीदवार साधन पांडेय आगे चल रहे हैं. राजरहाट-गोपालपुर में टीएमसी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं नंदीग्राम में ममता बनर्जी 1417 वोटों से आगे पहुंच गई हैं.

ममता ने बीजेपी का रथ रोका

टीएमसी के महासचि पार्थ चटर्जी ने कहा कि मध्य प्रदेश, बिहार पर कब्जे के बाद ममता ने बीजेपी का रथ रोक दिया है. ममता बीजेपी विरोध के मुख्य चेहरे के रूप में उभरी है. बंगाल ने मोदी के खिलाफ आवाज उठाई है.

शिबपुर से क्रिकेटर मनोज तिवारी 13 हजार वोटों से आगे

शिबपुर से क्रिकेटर मनोज तिवारी ने लगभग 13000 से अधिक वोट से बढ़त हासिल की. कूचबिहार के सीतलकुची में बीजेपी की बढ़त बनी हुई है.

नंदीग्राम में शुवेंदु अधिकारी 3686 वोटों से आगे

पांचवें राउंड के बाद नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी 3686 वोटों से आगे चल रहे हैं. पांचवें राउंड के अंत में कुल वोट प्राप्त हुए.

भाजपा- 34428
टीएमसी – 30742
CPIM – 1890

टीएमसी का आंकड़ा 200 पार

टीएमसी का आंकड़ा 200 पार, बीजेपी 85 सीटों पर आगे. संयुक्त मोर्चा 1 और अन्य 2 सीटों पर आगे.

ममता बनर्जी पीछे

ममता बनर्जी 4 राउंड के बाद अब 3,781‬ वोटो से पीछे – चुनाव आयोग वेबसाइट

187 पर टीएमसी आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 187 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 84 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.

टीएमसी 191 पर आगे

टीएमसी 191 , बीजेपी 95, संयुक्त मोर्चा 5 और अन्य 1 पर आगे

टीएमसी 200 के करीब, 100 नीचे गिरा बीजेपी का नंबर

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रुझानों में टीएमसी 200 के आंकड़े के करीब पहुंची, जबकि बीजेपी का आंकड़ा 100 से नीचे गिर गया है. कांग्रेस और वाममोर्चा का बंगाल से लगभग सफाया होता दिख रहा है..

टीएमसी 191, बीजेपी 97 सीटों पर आगे

नंबर्स में बड़ा उलटफेर, अब तक सामने आए रुझानों में टीएमसी 191, बीजेपी 97, संयुक्त मोर्चा 5 सीटों पर आगे.

भवानीपुर से शोभनदेव चट्टोपाध्याय आगे

भवानीपुर से टीएमसी के उम्मीदवार शोभनदेव चट्टोपाध्याय 2000 से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं. बता दें कि इसके पहले ममता बनर्जी भवानीपुर से ही प्रतिद्वंद्विता करती थीं, लेकिन इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ी हैं.

कोरोना से जान गंवाने वाले काजल सिन्हा आगे

टीएमसी उम्मीदवार, काजल सिन्हा, जिनकी कोरोना संक्रमण के चलते वोटिंग के 3 दिन बाद मौत हो गई थी, अपनी सीट खरदाह में 2411 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनकी पत्नी ने चुनाव आयोग के खिलाफ दोषी होने का मामला दर्ज कराया है.

वोट प्रतिशत में अब तक किसको कितने वोट

अभी तक के मतदान प्रतिशत के मुताबिक टीएमसी को 49.35 फीसदी, बीजेपी को 36.36 फीसदी, कांग्रेस को 2.64 फीसदी और माकपा को 0.02 फीसदी वोट मिले हैं.

टीएमसी 171, बीजेपी 110 पर आगे

अब तक सामने आए रुझानों के मुताबिक टीएमसी 171, बीजेपी 110, संयुक्त मोर्चा 5 सीटों पर आगे है.

टीएमसी दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी, ममता को उम्मीद

तृणमूल सूत्रों का कहना है कि ममता बनर्जी ने कहा है कि टीएमसी दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी. ममता बनर्जी ने ट्रेंड देखकर संतोष जताया है, वो मालदा और मुर्शिदाबाद में ट्रेंड से खुश हैं.

ट्रेंड अच्छा है, अप-डाउन हो रहा- दिलीप घोष

बीजेपी के बंगाल ईकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ट्रेंड अच्छा है, अप-डाउन हो रहा है, लड़ाई हो रही है. 50 फीसदी वोट की गणना नहीं होने पर कुछ नहीं बोला जा सकता. नंदीग्राम में आशा थी कि शुभेंदु अधिकारी जीतेंगे. उत्तर बंगाल में 45 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे. कोलकाता में 50-50 होने की संभावना है. पिछले चुनाव की तुलना में टीएमसी की सीटों की संख्या घट रही है और बीजेपी आगे बढ़ रही है. जैसे-जैसे मतगणना होगी, बीजेपी की बढ़त बनेगी.

ये दिग्गज चल रहे आगे

टीएमसी के उम्मीदवारों में बालीगंज से मंत्री सुब्रत मुखर्जी, कोलकाता पोर्ट से मंत्री फिरहाद हकीम और बालीगंज से अरुप विश्वास आगे चल रहे हैं.

8206 वोटों से ममता से आगे शुभेंदु

नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी तीसरे राउंड के खत्म होने के बाद ममता बनर्जी से  8206 वोटों से आगे हैं. ममता बनर्जी तीसरे राउंड में भी पिछड़ी हैं.

यह शुरुआती ट्रेंड, हम मैजिक फिगर क्रॉस करेंगे- कैलाश विजयवर्गीय का दावा

बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह शुरुआती ट्रेंड हैं. हम मैजिक फिगर क्रास करेंगे और सरकार बनाएंगे, यह विश्वास है. शुभेंदु अधिकारी, मुकुल राय, बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. पोस्टल बैलेट में जानकारी मिली थी कि हम पीछे रहने वाले थे, क्योंकि पोस्टल बैलेट में टीएमसी के गुंडों ने भय दिखाया था.

रुझानों में टीएमसी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

रुझानों में टीएमसी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, बीजेपी 118 पर आगे, वहीं टीएमसी 149 सीटों पर आगे चल रही है.

नंदीग्राम में जानें किसे कितने मिले वोट

नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी को 7287 यानी 52.32 और ममता बनर्जी को 5790 यानी 41.57 फीसदी मत तीसरे राउंड में मिले हैं. लोकसभा चुनाव की तुलना में टीएमसी का परिणाम अभी तक बेहतर दिख रहा और स्थिति में सुधार दिख रहा है.

नंदीग्राम में 3 राउंड की गिनती पूरी, ममता पीछे

तीसरे राउंड में शुभेंदु अधिकारी 1800 वोट से ममता बनर्जी से आगे हैं, अभी भी ममता बनर्जी पीछे चल रही हैं. नंदीग्राम में तीन राउंड की मतगणना हो गई है, अभी भी 15 राउंड गणना बाकी है.

टीएमसी 140, बीजेपी 123 पर आगे कम

अब तक सामने आए रुझानों के मुताबिक टीएमसी 140, बीजेपी 123, संयुक्त मोर्चा 4 सीटों पर आगे है.

4900 से ज्यादा वोट से पिछड़ीं ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी आगे

4900 से अधिक वोट से नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं और ममता बनर्जी पीछे हैं. शुभेंदु अधिकारी को 52 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

अधीर रंजन चौधरी के गढ़ में पिछड़े पार्टी के विधायक मनोज चक्रवर्ती

बहरमपुर में कांग्रेस के विधायक और उम्मीदवार मनोज चक्रवर्ती पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. यह इलाका प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का गढ़ माना जाता है.

बीजपी के उम्मीदवार रवींद्र भट्टाचार्य पीछे

सिंगूर में बीजपी के उम्मीदवार रवींद्र भट्टाचार्य पीछे चल रहे हैं और टीएमसी के उम्मीदवार बेचाराम मन्ना उनसे आगे हैं. पूर्व मंत्री और माकपा के नेता अशोक भट्टाचार्य लगभग 4000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

टीएमसी रुझानों में बहुमत के आंकड़े के करीब

टीएमसी रुझानों में बहुमत के आंकड़े के करीब-140 सीट पर आगे, बीजेपी को 108 सीटों पर बढ़त.

मुकुल रॉय आगे, लॉकेट चटर्जी पिछड़ीं

कृष्णनगर उत्तर में बीजेपी के उम्मीदवार मुकुल रॉय आगे चल रहे हैं, कलना, मंतेश्वर में बीजेपी आगे है. लॉकेट चटर्जी चुंचुड़ा से 1500 वोट से पिछड़ गई हैं.

टीएमसी 128, बीजेपी 108, संयुक्त मोर्चा 5 पर आगे

टीएमसी 128, बीजेपी 108, संयुक्त मोर्चा 5 सीटों पर आगे है. सीतलकुची में टीएमसी उम्मीदवार पार्थप्रतिम रॉय लगभग 200 वोट से आगे चल रहे हैं. सीतलकुची में फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई थी

जानें कौन कहां से चल रहा आगे

कोलकाता पोर्ट, इंटाली, चौरंगी, काशीपुर बेलगछिया में टीएमसी आगे चल रही है, जबकि जोड़ासांकू में पूर्व उपमेयर और बीजेपी उम्मीदवार मीनादेवी पुरोहित आगे चल रही हैं

बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल आगे

आसनसोल दक्षिण में बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल आगे चल रही हैं. बशीरहाट उत्तर में टीएमसी आगे चल रही हैं

टीएमसी 110, बीजेपी 101 सीट पर आगे

अब तक सामने आए रुझानों में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. टीएमसी ने 110 सीटो पर बढ़त बना ली है, वहीं बीजेपी 101 सीट पर आगे है, संयुक्त मोर्चा 6 सीटों पर आगे चल रहा है. कोलकाता पोर्ट में टीएमसी के उम्मीदवार और मंत्री फिरहाद हकीम 6000 से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं.

अभिनेता हिरण चट्टोपाध्याय खड़गपुर सदर से आगे

अभिनेता हिरण चट्टोपाध्याय खड़गपुर सदर में आगे चल रहे हैं, जबकि हाबड़ा में मंत्री और टीएमसी उम्मीदवार ज्योतिप्रिय मल्लिक बीजेपी के उम्मीदवार राहुल सिन्हा से आगे निकल गए हैं.

इन सीटों पर TMC आगे

हेमताबाद , करणदिखी, चोपड़ा, बालीगंज, इस्लामपुर, काशीपुर-बेलगछिया, इस्लमापुर में टीएमसी की बढ़त, जबकि रायगंज, कालियागंज, चाकुलिया, चोपड़ा में बीजेपी आगे है.

बीजेपी उम्मीदवार शमिक भट्टाचार्य आगे

राजरहाट गोपालपुर में बीजेपी उम्मीदवार शमिक भट्टाचार्य आगे, बैरकपुर इलाके, भाटपाड़ा, बीजपुर, नैहट्टी में बीजेपी को बढ़त है.

टीएमसी 92, बीजेपी 85 सीटों पर आगे

अब तक आए रुझानों के मुताबिक टीएमसी 92, बीजेपी 85, संयुक्त मोर्चा 4 और अन्य 1 पर आगे है.

नंदीग्राम से ममता बनर्जी को झटका

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्थित राज्य की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. यहां से ममता बनर्जी को झटका लगा है. पोस्टल बैलट की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से आगे हैं. शुरुआती एक घंटे की गिनती का रुझान सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी काफी देर से शुभेंदु से पिछड़ी हुई हैं.

शिबपुर से टीएमसी के उम्मीदवार मनोज तिवारी आगे

शिबपुर से टीएमसी के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं. वह 2000 वोट से आगे चल रहे हैं. दक्षिण हावड़ा में टीएमसी की नंदिता चौधरी 1100 वोट से आगे चल रही हैं..

टीएमसी 87, बीजेपी 76 पर आगे

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती जारी है, शुरुआती रुझान में टीएमसी आगे है. टीएमसी 87, बीजेपी 76, संयुक्त मोर्चा 4 और अन्य 1 सीट पर आगे चल रही है.

नंदीग्राम से ममता बनर्जी पिछड़ीं

चुंचु़ड़ा में बीजेपी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी आगे चल रही हैं, मध्यमग्राम मेंं टीएमसी आगे चल रही हैं. नंदीग्राम से ममता बनर्जी पिछड़ीं, शुभेंदु अधिकारी आगे.

टीएमसी 83, बीजेपी 72 सीटों पर आगे

पश्चिम बंगाल में पोस्टल बैलेट में टीएमसी और बीजेपी में कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है. टीएमसी 83, बीजेपी 72, संयुक्त मोर्चा 4 और अन्य 1 सीट पर आगे है.

पोस्टल बैलेट में कड़ा मुकाबला

साल 2019 के लोकसभा के पोस्टल बैलेट में टीएमसी 42 में से 41 केंद्रों में पीछे थी, लेकिन इस चुनाव में टीएमसी ने पोस्टल बैलेट में बीजेपी को कांटे की टक्कर दी है. पोस्टल बैलेट के मामले में टीएमसी ने अपनी स्थिति सुधारी है.

टीएमसी 83, बीजेपी 71, संयुक्त मोर्चा 4 और अन्य 1 आगे

पोस्टल बैलेट से मतगणना लगभग खत्म होने पर है. ईवीएम मशीन टेबल पर पहुंच चुके हैं और कुछ की गणना शुरू हो गई है.

टीएमसी और बीजेपी में कड़ी टक्कर

अब तक आए रुझानों में टीएमसी और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. टीएमसी 79, बीजेपी 69 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं संयुक्त मोर्चा 4 पर आगे है.

घाटाल में बीजेपी 2000 मतों से आगे

घाटाल में बीजेपी 2000 मतों से आगे चल रही है, जबकि कटवा, लाभपुर, सोनारपुर दक्षिण में टीएमसी आगे चल रही है.

टीएमसी 69, बीजेपी 63 पर आगे

कड़ा हुआ मुकाबला, टीएमसी 69, बीजेपी 63 और संयुक्त मोर्चा 4 पर आगे.

टीएमसी 62, बीजेपी 55 और संयुक्त मोर्चा 4 पर आगे

नंदीग्राम में पोस्टल बैलेट में ममता बनर्जी आगे रही हैं और शुभेंदु अधिकारी पीछे रहे हैं. पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त हुई है और अब ईवीएम से गणना कुछ देर में शुरू होगी.

आसनसोल उत्तर और सबंग में टीएमसी आगे

टीएमसी 60, बीजेपी 55 और संयुक्त मोर्चा 4 पर आगे. आसनसोल उत्तर और सबंग में टीएमसी आगे

अब तक के रुझान में ये प्रत्याशी आगे

लाभपुर में टीएमसी आगे, विधाननगर में बीजेपी उम्मीदवार सव्यसाजी दत्ता आगे, बालीगंज में मंत्री सुब्रत मुखर्जी आगे, काशीपुर बेलगछिया में टीएमसी उम्मीदवार अतिन घोष आगे, भाटपाड़ा, जगदल और बीजपुर में बीजेपी आगे, टीएमसी 60, बीजेपी 55 और संयुक्त मोर्चा 4 पर आगे.

टीएमसी 60, बीजेपी 53 पर आगे

100 से ज्यादा सीटों के रुझान आए सामने टीएमसी 60, बीजेपी 53 और संयुक्त मोर्चा 4 पर आगे.

बंगाल में 100 से ज्यादा के रुझान आए सामने

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार सुबह 8:00 बजे से शुरू हो चुकी है. महज 40 मिनट के अंदर 100 सीटों से ज्यादा रुझान सामने आ गया है जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस 56 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 52 पर भारतीय जनता पार्टी आगे है. चार पर संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार आगे.

ममता बनर्जी नंदीग्राम से आगे

पोस्टल बैलेट में टीएमसी को 56, बीजेपी को 52 सीटों पर बढ़त, ममता बनर्जी नंदीग्राम से आगे

नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पीछे

हाबरा में मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पीछे चल रहे हैं, हाबरा से बीजेपी के उम्मीदवार राहुल सिन्हा आगे हैं, नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पीछे, शुभेंदु अधिकारी आगे

97 सीटों पर अब तक रुझान

पोस्टल बैलेट में कांटे की टक्कर, 97 सीटों पर अब तक रुझान टीएमसी 50, बीजेपी 46 सीटों पर आगे, लेफ्ट 1 पर आगे.

पोस्टल बैलेट: टीएमसी 44, बीजेपी 42 सीटों पर आगे

पोस्टल बैलेट में टीएमसी 44, बीजेपी 42 सीटों पर आगे, लेफ्ट को 1 सीट पर बढ़त.

टीएमसी 35, बीजेपी 25 पर आगे

टीएमसी 35, बीजेपी 25 और संयुक्त मोर्चा 1 पर आगे. चापड़ा और रेजीनगर में टीएमसी आगे, मेखलीगंज में बीजेपी आगे, हावड़ा में बीजेपी आगे, सीतलकुची में टीएमसी आगे.

इन सीटों पर बीजेपी आगे

अलीपुरद्वार, दिनहाटा, कुमारग्राम, कालचिनी में बीजेपी आगे, टीएमसी 25, बीजेपी 22 और संयुक्त मोर्चा 1 पर आगे.

पोस्टल बैलेट: 47 सीटों के रुझान

पोस्टल बैलेट की गिनती में 47 सीटों के रुझान में टीएमसी 25 और BJP 22 पर आगे.

पोस्टल बैलेट में 32 सीटों के रुझान

अब तक 32 सीटों के रुझान, टीएमसी 19 और BJP 13 पर आगे. मेमारी में बीजेपी को बढ़त, दुबराजपुर में बीजेपी आगे, सुउड़ी में बीजेपी आगे, नलहाटी में टीएमसी आगे.

बांकुड़ा में अभी बीजेपी आगे

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं. बांकुड़ा में अभी बीजेपी आगे हैं.

पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू

पश्चिम बंगाल के 292 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान के पोस्टल बैलेट की मतगणना विभिन्न मतगणना केंद्रों पर शुरू हो गई है

काउन्टिंग से पहले खोला गया स्ट्रॉन्ग रूम, टीएमसी उम्मीदवार का गंभीर आरोप

सोवनदेव चटोपाध्याय (टीएमसी उम्मीदवार) ने एक गंभीर शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि जब वह मतगणना केंद्र में आए तो उन्हें स्ट्रॉन्ग रूम खुला मिला. उन्होंने इसके बारे में आरओ से शिकायत की है और कहा है कि मतगणना से पहले स्ट्रॉन्ग रूम खोलना अवैध है.

राजारहाट-गोपालपुर पर भी निगाह

इस बार सभी की नजरें राजारहाट-गोपालपुर विधानसभा सीट के उम्मीदवारों पर रहेंगी. तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से इस बार मशहूर गायिका अदिति मुंशी को टिकट दिया गया है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने शमीक भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPIM) की ओर से शुभाजीत दासगुप्ता इस बार मैदान में हैं. 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी के पुर्णेंदु बसु यहां से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने सीपीएम के नेपालदेब बसु को 6874 वोटों के अंतर से हराया था.

नंदीग्राम विधानसभा सबसे हाई प्रोफाइल सीट

नंदीग्राम विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट है. इस सीट पर बीजेपी की ओर से मैदान में सुवेंदु अधिकारी हैं, जिनका सीधा मुकाबला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से है. 2011 से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में वापसी के लिए नंदीग्राम से मैदान में हैं. ममता बनर्जी के लिए पंश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को सबसे मुश्किल माना जा रहा है.

मतगणना 8 बजे होगी शुरू

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी. इसको देखते हुए पूर्वी मिदनापुर में एक मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

ईवीएम और वीवीपैट को किया गया सैनिटाइज

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए गिनती के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं. मतगणना प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी ईवीएम और वीवीपैट को सेनिटाइज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here