मंडी में नहर में डूबे दो युवक, तीसरे ने पुलिस को दी सूचना

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार देर रात एक दुखद हादसा सामने आया, जहां भाखड़ा ब्यास सतलुज प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की नहर में दो युवक बह गए। तीन दोस्त पार्टी मनाने बग्गी चौक की ओर गए थे। पार्टी के बाद जब वे लौट रहे थे, तभी एक युवक नहर में उतर गया और फिसलने से पानी के तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी नहर में कूद गया, लेकिन वह भी लहरों की चपेट में आ गया।

तीसरे साथी ने घटना देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद सूचना देने वाले युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हादसे की असल वजह जानने के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।

डूबने वाले युवकों की पहचान बिलासपुर निवासी आशीष गौतम और सुंदरनगर के पुराने बाजार क्षेत्र के सुधीर के रूप में हुई है। आशीष सुंदरनगर की एक बैंक में कार्यरत था और सुधीर के घर किराए पर रहता था। तीसरा युवक हरजीत लोहार पंचायत का निवासी है। पंचायत प्रधान पन्नालाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने बल्ह थाना पुलिस से संपर्क किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here