अंबेडकरनगर जिले के कटेहरी थाना क्षेत्र स्थित अहिरौली गांव में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। कांवड़ यात्रा देखने निकले दो मासूम सगे भाइयों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाई तेज गर्मी के चलते नलकूप परिसर में बने गहरे कुएं में नहाने के लिए उतर गए थे, लेकिन गहराई और तैराकी न आने के कारण जान गंवा बैठे।
गांव निवासी रणजीत के 12 वर्षीय बेटे अभिजीत और 9 वर्षीय शिवा शनिवार को करीब चार बजे घर से निकले थे। उन्होंने परिजनों से कहा था कि वे कांवड़ यात्रा देखने जा रहे हैं। बाद में दोनों कुछ दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित सरकारी नलकूप पर पहुंच गए, जहां खेलते-खेलते स्नान का मन बना लिया।
स्नान के दौरान छोटे भाई शिवा ने जब पानी में खुद को डूबते देखा तो बड़े भाई को पकड़ने की कोशिश की, जिससे अभिजीत भी उसका संतुलन संभाल न सका और दोनों पानी में समा गए। यह देख आसपास मौजूद बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी प्रयासों के बाद दोनों को बाहर निकाला गया।
बच्चों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कटेहरी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।