खतौली क्षेत्र में ड्रोन से रैकी कर रहे चोर, दहशत में ग्रामीण

मुज़फ्फरनगर। खतौली और आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोरों का एक नया तरीका सामने आया है। बीती रात एक बार फिर अज्ञात लोगों द्वारा ड्रोन उड़ाकर घरों की छतों पर निगरानी किए जाने की सूचना मिली, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं दो स्थानों पर चोरी का प्रयास भी किया गया, लेकिन शोर मचाने पर चोर भाग निकले।

रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलत गांव में शुक्रवार रात ग्रामीणों की नींद तब टूटी जब उन्होंने आसमान में चमकती लाइट देखी। छतों पर चढ़कर देखने पर पता चला कि एक ड्रोन उड़ रहा है, जो घरों की छतों और आंगनों की ओर बढ़ रहा था। कुछ ही देर बाद गांव के समीप जंगल में एक युवक टॉर्च लेकर घूमता भी देखा गया। शोर मचाने पर न तो युवक मिला और न ही ड्रोन दिखाई दिया।

इधर, खतौली कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर और सद्दीक नगर में भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। सद्दीक नगर निवासी आमिर आलम के मकान पर रात में कुछ लोगों की आवाजाही देखी गई। घर की छत पर सो रही महिला को खटपट की आवाज सुनाई दी, तो उसने नीचे झांक कर देखा। पांच-छह लोग काले कपड़ों में मकान के पास खड़े नजर आए, लेकिन शोर मचाने पर वे सभी जंगल की ओर भाग निकले।

इस्लामनगर क्षेत्र में भी चोरों की ऐसी ही टोली देखे जाने की बात सामने आई है। स्थानीय लोग रात भर जागकर खुद पहरा देते नजर आए। कई स्थानों पर लाउडस्पीकर से अलर्ट भी किया गया। चूना भट्टी क्षेत्र में भी चोरों की गतिविधियों के बाद लोगों में डर का माहौल है।

चोरी की लगातार कोशिशों और संदिग्ध गतिविधियों की खबरों के बाद भी पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस कार्रवाई में लापरवाही बरत रही है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि फिलहाल ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस लगातार क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रही है। संदिग्धों की पहचान होते ही कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here