मुजफ्फरनगर (ककरौली)। कांवड़ यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे एक गिरोह के तीन और सदस्यों को ककरौली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पाकिस्तान की हिंसक घटनाओं के वीडियो को मुरादाबाद का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
अब तक इस मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 13 व्हाट्सएप ग्रुप्स की पहचान की जा चुकी है, जिनके माध्यम से यह भड़काऊ सामग्री प्रसारित की गई थी। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश और ग्रुप में शामिल अन्य सदस्यों की पड़ताल में जुटी है।
वीडियो और ऑडियो क्लिप से भड़काने की कोशिश
एसपी देहात आदित्य बंसल ने जानकारी दी कि 21 जुलाई को कई व्हाट्सएप ग्रुप्स पर पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ की एक हिंसक वीडियो को इस तरह वायरल किया गया जैसे वह घटना मुरादाबाद की हो। इसके साथ ही एक भड़काऊ ऑडियो क्लिप भी इन ग्रुप्स में प्रसारित की गई थी, जिससे माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई।
इस मामले में पुलिस ने पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने स्वीकार किया कि उनका उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव पैदा करना था।
शनिवार को ये तीन आरोपी पकड़े गए
नवीनतम कार्रवाई में ककरौली पुलिस ने जसड़ थाना सरूरपुर (मेरठ) निवासी जावेद पुत्र सजील, रतनपुरी थाना क्षेत्र के मंदवाड़ा निवासी जावेद पुत्र जाहिदस, और बुढाना थाना क्षेत्र के गांव जौला निवासी हसमत को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने ‘इस्लामिक नॉलेज’, ‘जसर सुल्तान एनजीआर (यूथ ग्रुप)’ और ‘भारतीय मुस्लिम राजपूत संगठन’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप्स पर उक्त वीडियो साझा की थी।
अब तक की पुलिस कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने 21 से 26 जुलाई के बीच अलग-अलग अभियानों में 10 और लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें ककरौली, लद्वावाला, मन्सूरपुर, मिमलाना रोड, छतेला, पथौली, और छपरौनी क्षेत्र के निवासी शामिल हैं। ये सभी विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए वीडियो व ऑडियो क्लिप वायरल करने में संलिप्त पाए गए हैं।
जांच जारी, और गिरफ्तारी संभव
पुलिस अब इन 13 व्हाट्सएप ग्रुप्स में जुड़े सभी सदस्यों की विस्तृत जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में और लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है, जिनकी गिरफ्तारी भविष्य में संभव है।
“कांवड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश को गंभीरता से लिया गया है। अभी तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।”
— आदित्य बंसल, एसपी देहात