तमिलनाडु पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 4,900 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

ब्रिटेन और मालदीव की विदेश यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने 4,900 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इनमें हवाई अड्डे, राजमार्ग, रेलवे, बंदरगाह और ऊर्जा से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि केंद्र सरकार ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मिशन मैन्युफैक्चरिंग’ पर खास ध्यान दे रही है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस अभियान में देश में बने हथियारों की अहम भूमिका रही है, जो आज भी आतंकवादियों को चुनौती दे रहे हैं।

मोदी ने देशभर में जारी बुनियादी ढांचे के विस्तार की गति को रेखांकित करते हुए कहा कि हाल ही में चिनाब नदी पर बना पुल आधुनिक इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसने जम्मू और श्रीनगर को पहली बार रेल मार्ग से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में अटल सेतु, बोगीबील पुल और सोनमर्ग टनल जैसी परियोजनाएं पूरी की गई हैं, जिनसे रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हुए हैं।

तमिलनाडु की तरक्की सर्वोच्च प्राथमिकता: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु का विकास केंद्र सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में राज्य को आवंटित केंद्रीय बजट की राशि यूपीए सरकार के मुकाबले तीन गुना से भी अधिक रही है। उन्होंने राज्य के लोगों को याद दिलाया कि कैसे उन्होंने पिछले वर्ष बिल गेट्स को थूथुकुडी के प्रसिद्ध मोती भेंट किए थे, जो एक समय भारत की आर्थिक समृद्धि के प्रतीक माने जाते थे।

450 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा नया एयरपोर्ट टर्मिनल

प्रधानमंत्री मोदी ने तूतीकोरिन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया, जिसकी लागत करीब 450 करोड़ रुपये बताई गई है। यह टर्मिनल 17,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला है और इसमें एक नया एटीसी टावर, तकनीकी ब्लॉक तथा विस्तारित रनवे भी शामिल है, जिसे अब 1350 मीटर से बढ़ाकर 3115 मीटर किया गया है, ताकि बड़े विमानों का संचालन संभव हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here