मुरादाबाद में शराब के नशे में दो दोस्तों की जान गई, तीसरा फरार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में देर रात तीन दोस्तों के बीच नशे की हालत में विवाद इतना बढ़ गया कि दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। घटना गुलाबवाड़ी फाटक के पास हुई, जहां आपसी बहस के बाद चाकू से हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक, यह झगड़ा पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था, जो देखते-देखते हिंसक रूप में बदल गया।

मृतकों की पहचान असलतपुरा निवासी शाहनवाज उर्फ बबलू और जुनैद के रूप में हुई है। तीसरा युवक शरीक, जो इसी मोहल्ले का रहने वाला है, वारदात के बाद फरार हो गया। परिजनों के अनुसार, रात में शरीक और आदिल नामक युवक शाहनवाज को उसके घर से बुलाकर गुलाबवाड़ी फाटक ले गए, जहां तीनों ने मिलकर शराब पी। इसी दौरान पैसों को लेकर कहासुनी शुरू हुई और फिर विवाद इतना बढ़ा कि चाकूबाजी हो गई। शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जुनैद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि तीनों युवक पुराने दोस्त थे और नशे की हालत में झगड़ा हुआ। फरार आरोपी शरीक की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं और मृतकों के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

शाहनवाज के परिवार में उनके बड़े भाई फहीम, चार बहनें और दो बेटियां हैं, जो इस घटना से सदमे में हैं। वहीं जुनैद की शादी हो चुकी थी, लेकिन कुछ साल पहले उसकी पत्नी ने तलाक ले लिया था।

स्थानीय लोग सहमे, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन कदम उठाए हैं। घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर शराब और मामूली आर्थिक विवाद में दोस्त कैसे एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here