उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा रविवार, 27 जुलाई को समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों के कुल 2382 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में संपन्न होगी। इससे पहले यह परीक्षा 11 फरवरी 2024 को कराई गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण आयोग को इसे निरस्त करना पड़ा था।
अब लगभग डेढ़ साल बाद दोबारा हो रही इस परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा और निगरानी इंतजाम किए गए हैं।
सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक होगी परीक्षा
परीक्षा एक सत्र में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रयागराज जिले में 106 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 46,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
हर परीक्षा केंद्र पर दो मजिस्ट्रेट तैनात
डीएम प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। केंद्र व्यवस्थापकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
CCTV कैमरों और थर्ड आई वॉच से निगरानी
परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिन्हें जिला कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। यूपीपीएससी मुख्यालय में भी वीडियो वॉल तैयार की गई है, जिससे सभी केंद्रों की सीधी निगरानी की जा सकेगी। एसटीएफ, एलआईयू और स्थानीय पुलिस की टीमें परीक्षा को नकलविहीन और निष्पक्ष बनाने के लिए तैनात की गई हैं। पुराने पेपर लीक गिरोहों और संदिग्धों पर भी निगाह रखी जा रही है।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे और हेल्प डेस्क की व्यवस्था
अभ्यर्थियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए रेलवे विभाग ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। साथ ही परीक्षार्थियों की सहायता हेतु हेल्प डेस्क भी बनाई गई हैं। डीएम ने बताया कि परीक्षा केंद्र सुबह 8 बजे खोल दिए जाएंगे और परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।