ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत, अज्ञात वाहन फरार

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की जान चली गई। दादरी क्षेत्र के निवासी फैजान, अर्श और अनस स्कूटी से सादोपुर झाल से लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को पास के मोहन स्वरूप अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। स्थानीय निवासियों ने मानवता दिखाते हुए तुरंत उन्हें अस्पताल भिजवाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी जान नहीं बच सकी।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी

पुलिस ने बताया कि तीनों मृतक बादलपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे और आपस में मित्र थे। हादसे के पीछे किस वाहन का हाथ था, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here