उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में शनिवार को एक युवक ने अपनी बड़ी बहन की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। इस वारदात के बाद घर में कोहराम मच गया और आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के मटौली का पुरवा गांव की है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी चंद्रभान यादव चीनी मिल में काम करते हैं और शनिवार को दर्शन के लिए मथुरा गए हुए थे। उनकी पत्नी भाग्यमती पशुओं के लिए भूसा लेने गई थीं। घर में उस समय उनका छोटा बेटा और बड़ी बेटी रेनू (22) ही मौजूद थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। रुदौली के सीओ आशीष निगम ने बताया कि रेनू अकसर मोबाइल पर एक युवक से बातचीत करती थी, जिससे उसका छोटा भाई नाराज़ रहता था। शनिवार सुबह भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।
इंस्पेक्टर शशिकांत यादव ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे जब घर पर कोई नहीं था, उसी दौरान गुस्से में आकर छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से बहन पर कई वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।