राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर मां की डांट के बाद आठवीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी कर ली। घटना शुक्रवार रात की है, जिसने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
मूल रूप से उड़ीसा निवासी और वर्तमान में आशियाना के सेक्टर-जी में रहने वाले 14 वर्षीय जफेद बाघ के पिता प्रवीण कुमार सीआरपीएफ की 93वीं बटालियन में दीवान के पद पर तैनात हैं। हाल ही में उनका स्थानांतरण लखनऊ हुआ था। जफेद यहां एक निजी विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था।
शुक्रवार को वह मोबाइल पर गेम खेल रहा था, जिसे देखकर उसकी मां कुमोदिनी ने पढ़ाई में लापरवाही को लेकर डांटा। डांट से आहत होकर जफेद अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब उसकी मां कमरे में गईं तो बेटा पंखे से फांसी के फंदे पर लटका मिला।
बेटे को इस हालत में देखकर मां चीख पड़ीं और बेहोश हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, जफेद के दो भाई और भी हैं—बड़ा भाई जोसफ उड़ीसा में अपने दादा-दादी के साथ रहता है, जबकि छोटा भाई जेम्स लखनऊ में ही है।
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।