देहरादून। शहर के पटेलनगर क्षेत्र में शनिवार सुबह घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद एक तेज धमाका हो गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीमें मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
यह हादसा महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी क्षेत्र में स्थित एक कमरे में हुआ। कमरे में रह रहे विजय साहू अपने परिवार के साथ सोए हुए थे। कमरे के सभी दरवाजे-खिड़कियाँ बंद थीं और अंदर ही गैस चूल्हा भी लगा हुआ था। रातभर गैस सिलेंडर से धीरे-धीरे गैस का रिसाव होता रहा। सुबह करीब 6:45 बजे, कमरे में लगे एक नंगे तार में चिंगारी उठी, जिससे वहां जमा गैस ने आग पकड़ ली और तेज धमाका हो गया।
धमाके में परिवार के सभी सदस्य झुलस गए और कमरे की एक दीवार और दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल भिजवाया।
झुलसे हुए लोगों की पहचान:
- विजय साहू (38) पुत्र अशरफी लाल, मूल निवासी असहीपुर, थाना व जिला बलरामपुर (उ.प्र.)
- सुनीता (35), पत्नी विजय साहू
- अमर (11), पुत्र विजय
- सनी (08)
- अनामिका (08)
फॉरेंसिक और बीडीएस टीमों ने मौके की गहनता से छानबीन की। प्रारंभिक जांच में विस्फोट का कारण एलपीजी गैस का रिसाव और इलेक्ट्रिक स्पार्क को माना गया है।