अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर आपसी विवाद का दृश्य देखने को मिला। आरक्षण दिवस, संविधान-मानस्तंभ और स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर कुर्सी को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इश्हाक को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। इसे लेकर उनके समर्थक और जिला संगठन से जुड़े कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। सलीम शेरवानी को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने माइक संभालते हुए सभी को अनुशासन में रहने की नसीहत दी और कहा कि यह समाजवादियों का मंच है, यहां अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके बाद मंच का माहौल कुछ शांत हुआ।
कार्यक्रम आईटीआई रोड स्थित जुपिटर लॉज में आयोजित था, जहां मंच पर 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। हर कुर्सी पर नाम के साथ पर्ची लगाई गई थी। हालांकि, कुछ सीटें कार्यक्रम शुरू होने तक खाली थीं। शेरवानी के आगमन के साथ ही विवाद तेज हो गया।
मनोज यादव और अज्जू इश्हाक में कहासुनी, पूर्व विधायक के गार्ड पर आरोप
अज्जू इश्हाक मंच पर सीट न मिलने से नाराज होकर नीचे उतर आए। इसी दौरान उनकी मनोज यादव से बहस हो गई। तभी अतरौली के पूर्व विधायक वीरेश यादव ने अज्जू के समर्थन में आयोजकों पर सवाल उठाए। आरोप है कि वीरेश यादव के सुरक्षाकर्मी ने मनोज यादव को धक्का दे दिया, जिससे वह गिरते-गिरते बचे, जबकि उनका चालक मंच से नीचे गिर गया। मामला बढ़ता देख दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई।
नेताओं में दरार, वीडियो वायरल
पूर्व विधायक वीरेश यादव और जिला महासचिव मनोज यादव के समर्थक भी आमने-सामने आ गए। सपा पार्षद दल के नेता हफीज अब्बासी और सचेतक आशिफ के समर्थकों ने विरोध जताया। इस दौरान हुई झड़प का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। बाद में अज्जू को मंच पर स्थान दिया गया, लेकिन नेताओं के बीच तल्खी स्पष्ट नजर आई।
पार्टी के वरिष्ठ नेता जफर आलम और जिलाध्यक्ष की तस्वीरें होर्डिंग से गायब रहने पर भी समर्थकों में नाराजगी देखी गई।
शेरवानी का केंद्र पर हमला, बोले- संविधान खत्म करने की साजिश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार डॉ. आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को समाप्त करने की ओर बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में मतदाता सूची में विपक्षी मतों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो लोकतंत्र का अपमान है।
शेरवानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुशासन बनाए रखने और 2027 के मिशन को सफल बनाने के लिए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि और सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद ने पार्टी को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने की। इस अवसर पर पीडीए की 13 मेधावी छात्राओं को साइकिल और मुलायम सिंह यादव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। संचालन जिला महासचिव मनोज यादव ने किया।