मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र सौंपा है। युवक का कहना है कि उसे अपनी जान का खतरा है। उसका आरोप है कि शादी के तीन महीने बाद पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद से उनके बीच विवाद शुरू हो गया। पत्नी ने उसे काटकर ड्रम में भर देने की धमकी भी दी थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले पत्नी ने अपने परिवारजनों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की थी। युवक का आरोप है कि बीते शुक्रवार वह किसी काम से बाहर गया था, और जब शाम को वापस लौटा तो घर में उसकी पत्नी नहीं थी। वह करीब 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर चली गई।
पीड़ित ने बताया कि उसने पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब उसने पुलिस से मामले की जांच और न्याय की मांग की है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।