बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गोली मारने की धमकी मिलने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक अज्ञात व्यक्ति ने डिप्टी सीएम के एक समर्थक को व्हाट्सएप संदेश भेजकर दी, जिसमें अगले 24 घंटे के भीतर सम्राट चौधरी को गोली मारने की बात कही गई।
सूचना मिलते ही मामले की जानकारी संबंधित सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस को दी गई। फिलहाल पटना पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है, जिससे यह संदेश भेजा गया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि भेजने वाले का नाम ट्रूकॉलर पर ‘विक्रम यादव’ दिखा रहा है। पुलिस अब उस नंबर की लोकेशन और मालिक का पूरा विवरण जुटा रही है।
डिप्टी सीएम बोले – “धमकियों से डरने वाला नहीं हूं”
इस पूरे घटनाक्रम पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जिसे जो करना है, करे। मैं ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मैं बिहार की जनता के लिए काम करता रहा हूं और करता रहूंगा। राज्य के विकास के लिए जो जरूरी होगा, वह करूंगा।”
सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख्त
घटना के बाद सम्राट चौधरी के आवास और कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसमें NSG कमांडो और प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों की एक बड़ी टीम तैनात रहती है। इसके बावजूद संभावित खतरे को देखते हुए सतर्कता और तेज कर दी गई है।
पुलिस ने अब तक FIR नहीं की दर्ज
पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि फिलहाल पुलिस के पास इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत नहीं पहुंची है। हालांकि संबंधित पक्ष से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है। यदि शिकायत दर्ज होती है, तो तकनीकी विशेषज्ञों की मदद लेकर विस्तृत जांच की जाएगी।