बांग्लादेश में हिंदुओं पर कहर जारी, एक और हिंदू व्यापारी की निर्मम हत्या

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों, विशेषकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला खुलना क्षेत्र के मगुरा सदर उपजिला से सामने आया है, जहां 55 वर्षीय हिंदू व्यापारी भजन कुमार गुहा की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हमले ने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात व्यापारी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी कुछ हमलावरों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया और धारदार हथियार से गर्दन पर वार किया। हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि लहूलुहान अवस्था में घायल व्यापारी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 35 वर्षीय आरोपी मोहम्मद आबिर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगुरा सदर अस्पताल भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद घटना से जुड़ी और भी जानकारी सामने आ सकेगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने कथित रूप से व्यापारी के लिए ‘मलाउन’ शब्द का इस्तेमाल किया, जो बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के प्रति घृणा को दर्शाता है। इस बयान ने हत्या को साम्प्रदायिक द्वेष से प्रेरित होने की आशंका को और बल दिया है।

लगातार हो रहे हैं अल्पसंख्यकों पर हमले

यह कोई अकेला मामला नहीं है। बीते 11 महीनों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदू समुदाय के खिलाफ हमलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शेख हसीना सरकार के पतन और यूनुस सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति और अधिक बिगड़ती दिखाई दे रही है। हत्या, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में तेज़ी से इजाफा हुआ है।

भारत ने जताई चिंता, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी हो रही आलोचना

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत पहले भी कई बार चिंता जता चुका है। भारत सरकार ने यूनुस सरकार से अपील की है कि वह देश के सभी नागरिकों, विशेषकर अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इस मुद्दे पर बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आलोचना का सामना करना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here