धोखे से धर्म परिवर्तन, निकाह और किडनी बेचने की साजिश; पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक हिंदू महिला के साथ धोखाधड़ी, जबरन धर्म परिवर्तन, निकाह और किडनी बेचने की साजिश का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

नौकरी के नाम पर शुरू हुआ धोखा

महिला ने बताया कि लगभग दस महीने पहले उसके पति ने उसे मोहम्मद तारिक मंसूरी की कपड़े की दुकान पर काम पर रखा था। इस दौरान दुकानदार उसे कपड़े खरीदने के बहाने अन्य शहरों में साथ ले जाने लगा। देर रात तक घर से बाहर रहने की वजह से उसका पति से विवाद हुआ और दोनों अलग हो गए। इसके बाद तारिक ने उसे मंडावर में एक कमरा दिलवा दिया।

नशीला पदार्थ देकर किया निकाह

शिकायत के अनुसार, 23 फरवरी 2025 को महिला को नशा सुंघाकर बेहोश किया गया और फिर उसे बुर्का पहनाकर नजीबाबाद ले जाया गया, जहां जबरन उसका निकाह करवा दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी की पत्नी नसरीन और कुछ अन्य लोग भी शामिल थे।

किडनी बेचने की कोशिश, विरोध पर दी ज़हर

पीड़िता का आरोप है कि निकाह के बाद उससे कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए और फिर उसकी किडनी बेचने की साजिश रची गई। 13 जुलाई को उसे दिल्ली ले जाया गया, जहां 50 लाख रुपये में किडनी बेचने की बातचीत हुई थी, लेकिन आरोपी ने कीमत 90 लाख रुपये मांगकर सौदे को रुकवा दिया। इसके बाद उसे ऋषिकेश के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को सच्चाई का पता चल गया और उसने विरोध किया। विरोध के चलते वह अस्पताल से बाहर निकल आई।

21 जुलाई को आरोपियों ने महिला को ज़हर देकर मारने की कोशिश की। उसके मुंह में जबरदस्ती ज़हर डालकर पानी पिलाया गया। हालांकि परिजनों को बुलाने और समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण उसकी जान बच गई।

रसूखदार नाम भी आया सामने

पीड़िता ने बताया कि जब अस्पताल में विरोध हुआ, तब आरोपी पक्ष का समर्थन करने आए एक व्यक्ति संदीप ने कहा कि उसे पीटने की बजाय ज़हर दे दो। संदीप का नाम एफआईआर में शामिल है और वह सहकारी बैंक का पूर्व संचालक है।

गिरफ्तार हुए आरोपी

पुलिस ने इस मामले में जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, वे हैं:

  • मोहम्मद तारिक मंसूरी (गांव तिसोतरा)
  • नसरीन (पत्नी तारिक मंसूरी)
  • नदीम (मोहल्ला मिर्जापुर, किरतपुर)
  • अमन उर्फ सुलेमान (मोहल्ला खेल मैदान, किरतपुर)
  • अयान (मोहल्ला अंसारियान, किरतपुर)

बाकी आरोपी फरार

पुलिस अन्य नामजद आरोपियों — रेशमा, अदनान, महराज, संदीप और फहीम — की तलाश में छापेमारी कर रही है।

आरोपी की दुकानें बंद

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी तारिक मंसूरी की किरतपुर में पांच कपड़े की दुकानें हैं, जो घटना उजागर होने के बाद से बंद हैं। वह पीड़िता से संपर्क के लिए अक्सर नौकर का फोन इस्तेमाल करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here