परतापुर क्षेत्र के कई गांवों में दिखे संदिग्ध ड्रोन, युवक ने की फायरिंग, दहशत का माहौल

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में रविवार रात रहस्यमय ड्रोन मंडराते देखे गए, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खानपुर गांव में एक युवक ने ड्रोन पर शॉटगन से गोली भी चला दी, जिसके बाद वह ड्रोन जंगल की ओर उड़ गया। घटना के बाद पुलिस ने व्यापक कांबिंग अभियान चलाया, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।

घटना की सूचना मिलने पर परतापुर थाना क्षेत्र के घोपला, गगोल, काशी, गून, भूड़बराल, महरौली, खानपुर, गोठड़ा, घाट और बराल समेत कई गांवों में पुलिस टीमों ने ड्रोन और उन्हें संचालित करने वालों की तलाश की, मगर सफलता नहीं मिली।

खानपुर गांव में छत पर खड़े एक युवक ने जब ड्रोन को देखा तो उसने शॉटगन से फायर किया। गोली चलने के बाद ड्रोन तुरंत जंगल की ओर उड़ गया। फायरिंग की यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसी तरह घाट गांव के समीप रजबहे की पटरी पर जब ग्रामीणों ने एक साथ छह ड्रोन देखे तो वे सतर्क हो गए। बताया गया कि ड्रोन सोरखा और पांचली गांव की दिशा में उड़ते नजर आए। इस पर गांव के कई युवक बाइक और गाड़ियों से उनका पीछा करने निकल पड़े, लेकिन वे ड्रोन पकड़ नहीं सके।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध गतिविधियों की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन कर जांच की जा रही है और ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान का प्रयास जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here