लखीसराय में बोले प्रशांत किशोर- डबल इंजन की सरकार में बिहार भ्रष्टाचार से कराह रहा है

‘बिहार बदलाव यात्रा’ के अंतर्गत जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर रविवार को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा पहुंचे। यहां पब्लिक हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भ्रष्टाचार अपने चरम पर है।

“राशन कार्ड से लेकर जमीन की रसीद तक के लिए देनी पड़ रही रिश्वत”

अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में आम आदमी को छोटे-छोटे सरकारी कार्यों के लिए भी घूस देनी पड़ती है। चाहे राशन कार्ड बनवाना हो या ज़मीन की रसीद कटवाना, बिना रिश्वत के काम नहीं होता, जबकि सरकार पारदर्शिता और डिजिटल व्यवस्था के दावे कर रही है। उन्होंने इस व्यवस्था को पूरी तरह विफल बताया और इसमें बुनियादी सुधार की जरूरत पर जोर दिया।

“नेताओं के नहीं, बच्चों के भविष्य को देखकर करें मतदान”

किशोर ने लोगों से अपील की कि अगली बार मतदान करते समय किसी नेता के चेहरे या दल के नाम पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर वोट दें। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि चुनाव में भावनाओं या जातिगत सोच से ऊपर उठकर विवेकपूर्ण निर्णय लें।

शराबबंदी पर फिर साधा निशाना

बिहार में लागू शराबबंदी कानून को लेकर भी प्रशांत किशोर ने एक बार फिर सवाल उठाए। उन्होंने इसे विफल नीति बताते हुए कहा कि इससे तस्करी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है, जबकि इसका उद्देश्य पीछे छूट चुका है। उन्होंने कानून को वापस लेने की अपनी पुरानी मांग को दोहराया।

तेज प्रताप और सम्राट चौधरी पर तंज

प्रेस से बातचीत में किशोर ने राजद नेता तेज प्रताप यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी राजनीति का कोई स्थायित्व नहीं दिखता—कभी पीली टोपी पहनते हैं तो कभी हरी। वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा सुरक्षा को लेकर दिए गए बयान को ‘अफवाह फैलाने’ की कोशिश करार दिया।

जोरदार स्वागत, जनसभा में उमड़ी भीड़

लखीसराय में प्रशांत किशोर के आगमन पर जन सुराज कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका उत्साहपूर्ण स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे नागरिकों ने सभा में भाग लिया और व्यवस्था परिवर्तन के उनके विचारों के प्रति सहमति जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here