मुजफ्फरनगर। क्षेत्र में दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित परिजन की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पीड़िता के परिजन द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, प्रदीप उर्फ बाबू (21) और गौरव (20) पर नाबालिग लड़की और उसकी चचेरी बहन को डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने छानबीन के बाद शनिवार को उकावली चौराहे के पास से दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
पूछताछ पूरी होने के बाद रविवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।