मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र के खेड़की गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग किशोरी को ले जाने आए परिजनों की गाड़ी को ग्रामीणों ने रोक लिया और हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए किशोरी को थाने लाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जयपुर जिले की रहने वाली एक किशोरी अपने परिजनों के साथ पंजाब के होशियारपुर में ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर रही थी। वहीं पर मुजफ्फरनगर के खेड़की गांव निवासी युवक शिवम पुत्र बलराम भी काम करता था। आरोप है कि शिवम किशोरी को बहला-फुसलाकर एक जुलाई को अपने गांव ले आया।
किशोरी के लापता होने पर उसके परिजनों ने होशियारपुर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार सुबह जब परिजन शिवम के गांव पहुंचे और किशोरी को कार में बैठाकर ले जाने लगे, तो ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया और विरोध करना शुरू कर दिया। मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराते हुए किशोरी को थाने ले आई। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि किशोरी के अपहरण का मामला पंजाब में दर्ज है और वहां की पुलिस को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने पर किशोरी को उनकी सुपुर्दगी में सौंपा जाएगा।