सिपाही की पत्नी ने लगाई फांसी, आत्महत्या से पहले पोस्ट किया दर्दभरा वीडियो

लखनऊ। राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीज के पर्व पर एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सौम्या कश्यप के रूप में हुई है, जो बीकेटी थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी थी। घटना से पहले सौम्या ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने पति व ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए।

सौम्या द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में उसने कहा कि उसे लंबे समय से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। उसने आरोप लगाया कि पति दूसरी शादी करना चाहता था और जेठ द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। सौम्या ने वीडियो में कहा, “अगर मैं मर जाऊं तो मेरी आखिरी इच्छा है कि मुझे प्रताड़ित करने वालों को छोड़ा न जाए। मुझे थानों और अधिकारियों से भी कोई न्याय नहीं मिला।”

मूल रूप से यह विवाह लगभग एक साल पूर्व मंदिर में प्रेम विवाह के रूप में हुआ था। कुछ दिन पहले ही सौम्या मायके से ससुराल वापस लौटी थी। बताया गया कि आत्महत्या से कुछ ही घंटे पहले उसने इंस्टाग्राम पर तीज से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें वह मेंहदी लगाए नजर आ रही है। एक अन्य वीडियो में वह रोती हुई अपने हाथों और चेहरे पर चोट के निशान दिखा रही थी।

सौम्या ने अपनी बातों में यह भी कहा कि उसका पति अनुराग सिंह बीकेटी थाने में ईगल मोबाइल ड्यूटी पर तैनात है, जबकि उसके ससुरालजन पुलिस और कानूनी संपर्कों का इस्तेमाल कर उसे दबाने की कोशिश करते रहे। उसने बताया कि थानों में कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे वह टूट चुकी थी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के रूप में संकलित किया जा रहा है। घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा के मुद्दे को सामने लाकर खड़ा कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here