नई दिल्ली। कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर चल रहे विवादों के बीच निर्माता अमित जानी को केंद्र सरकार की ओर से Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। यह सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा मुहैया कराई जाएगी। बताया गया कि खुफिया एजेंसियों द्वारा मिली सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है।
अमित जानी ने हाल ही में दावा किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उनके खिलाफ ‘कट्टर आर्मी’ को सक्रिय किया गया है। इस बीच फिल्म पर प्रतिबंध की मांग को लेकर कई याचिकाएं दिल्ली, गुजरात और मुंबई उच्च न्यायालयों में दायर की गई थीं।
सोशल मीडिया पर जताया आभार
अमित जानी ने सुरक्षा मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हृदय से धन्यवाद।”
फिल्म के प्रदर्शन पर उठे सवाल
‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज को लेकर कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ा है। फिल्म पहले 11 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन विवादों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब इसे 8 अगस्त को रिलीज किए जाने की योजना है।
फिल्म की कहानी और विवाद की जड़
फिल्म का कथानक वर्ष 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या पर आधारित है, जिसमें दो युवकों ने उसकी दुकान में घुसकर गला काट दिया था और उस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। फिल्म का निर्देशन भरत एस श्रीनेत ने किया है, जबकि अभिनेता विजय राज इसमें कन्हैयालाल की भूमिका निभा रहे हैं।
सेंसर बोर्ड ने लगाए थे 130 कट
निर्देशक भरत एस श्रीनेत के अनुसार, फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) से पास कराने के दौरान 130 संशोधन किए गए हैं। अंततः फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी प्रदान की गई है।