जालंधर सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई में तकनीकी गड़बड़ी, तीन मरीजों की मौत

पंजाब के जालंधर स्थित सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में ऑक्सीजन की आपूर्ति में आई तकनीकी गड़बड़ी के बाद तीन मरीजों की मौत हो गई। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन को सकते में डाल दिया है।

अस्पताल के सीएमओ डॉ. विनय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ देर के लिए ऑक्सीजन का दबाव कम हुआ था, लेकिन बैकअप सिलेंडर तत्काल चालू कर दिए गए और सप्लाई को जल्द ही बहाल कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों की जान गई, वे पहले से ही गंभीर हालत में भर्ती थे और उनकी मौत के पीछे अलग-अलग चिकित्सकीय कारण सामने आए हैं।

परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
मृतकों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। एक परिवार ने दावा किया कि उनका मरीज पहले से ठीक हो रहा था, लेकिन रविवार शाम करीब 7 बजे अचानक मशीन बंद हो गई, जिससे मरीज को सांस लेने में तकलीफ हुई और उसकी मौत हो गई।

डीसी ने दिए जांच के आदेश
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मौतों के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पूरी पड़ताल की जाएगी और अगर किसी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी सफाई
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तीनों मरीज आईसीयू में भर्ती थे और अत्यंत नाजुक स्थिति में थे। सप्लाई कुछ मिनटों के लिए बाधित हुई थी, लेकिन उसे तुरंत बहाल कर लिया गया। मंत्री ने स्पष्ट किया कि मौतें एक साथ नहीं हुईं, बल्कि कुछ मिनटों के अंतराल में एक-एक कर हुईं।

उन्होंने बताया कि मृतकों में एक मरीज के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण था, दूसरा मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर से पीड़ित था और तीसरा व्यक्ति नशे की लत से जूझ रहा था। मंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जालंधर भेजी जा रही है और 48 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here