हापुड़ – हत्या और अपहरण के कई मामलों में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश डबलू यादव को नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। यह मुठभेड़ सोमवार सुबह हापुड़ जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई। मारे गए बदमाश की पहचान बेगूसराय के ज्ञान टोल, थाना साहेबपुर कमाल निवासी डबलू यादव के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डबलू यादव हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के 20 सूत्रीय प्रखंड अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम के अपहरण और हत्या के मामले में वांछित था। उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर पीड़ित का अपहरण कर उसे दियारा क्षेत्र में ले जाकर हत्या कर दी थी और शव को रेत में दबा दिया था।
घटना के बाद से फरार चल रहे डबलू यादव की तलाश में बिहार पुलिस ने जब नोएडा एसटीएफ से संपर्क किया तो एक संयुक्त अभियान चलाया गया। सूचना के आधार पर हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में डबलू यादव की घेराबंदी की गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से एक आधुनिक हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।
डबलू यादव पर बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और आर्म्स एक्ट से संबंधित कुल 24 गंभीर मामले दर्ज थे। उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए बिहार पुलिस ने उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था।
इस एनकाउंटर के बाद बिहार और यूपी की संयुक्त पुलिस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि मृत बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था और सुरक्षा एजेंसियों को उसकी तलाश थी।