‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का समापन: एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने जीती ट्रॉफी

मुंबई। टीवी के चर्चित कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ के दूसरे सीजन का समापन रविवार रात भव्य फिनाले के साथ हुआ। लंबे समय से दर्शकों को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार विजेताओं की घोषणा कर दी गई। इस सीजन का खिताब एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी ने अपने नाम किया है, जबकि अली गोनी और रीम शेख की टीम रनरअप रही।

एल्विश-करण ने मारी बाजी
27 जुलाई को आयोजित हुए ग्रैंड फिनाले में तीन जोड़ियों के बीच मुकाबला हुआ—अंकिता लोखंडे- विक्की जैन, अली गोनी-रीम शेख और एल्विश यादव-करण कुंद्रा। अंतिम चुनौती में सभी प्रतिभागियों को निर्णायक डिश तैयार करनी थी, जिसमें एल्विश-करण की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। दोनों की जीत के बाद स्टूडियो में जश्न का माहौल रहा।

अली और रीम को मिला रनरअप का स्थान
फिनाले में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी को दूसरा स्थान मिला। इस विशेष अवसर पर कई टीवी हस्तियों की मौजूदगी ने माहौल को और खास बना दिया। शो में अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी भी पहुंचे, जो जल्द ही अपने नए शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ के साथ नजर आने वाले हैं।

शो की मेज़बानी और निर्णायक मंडल
‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 2 को कॉमेडियन भारती सिंह ने होस्ट किया, जबकि शेफ हरपाल सिंह शो के जज के रूप में नजर आए। पूरे सीजन में व्यंजन और हास्य का बेहतरीन मेल देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

एल्विश यादव ने व्यक्त की भावनाएं
विजय के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि उन्होंने इतने प्यार और समर्थन की कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने सभी दर्शकों, शो की टीम और अपने साथी करण कुंद्रा का आभार व्यक्त किया। उनके इस पोस्ट पर कई सितारों ने उन्हें और करण को शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here